RAKSHBANDHAN 2022
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा की तिथि को राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है
काशी विश्वनाथ ऋषिकेश के अनुसार पंचांग पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10:38 बजे से शुरू हो रही है
श्रावण पूर्णिमा 11 अगस्त को पड़ती है क्योंकि पूर्णिमा तिथि 12 अगस्त को सूर्योदय से पहले समाप्त होती है
श्रावण पूर्णिमा पर भद्रा का समय 08:51 बजे समाप्त होता है
आपको इस दौरान रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाना चाहिए
घंटे पूरे होने के बाद ही राखी बांधें। शाम के समय सौभाग्य योग में राखी बांधें
11 अगस्त को रात 08:51 बजे से 12 अगस्त की सुबह 07:05 बजे तक आप राखी बांध सकते है
विद्वानों का कहना है कि कुछ शर्तों को छोड़कर, शाम को 06:08 से 08:00 बजे के बीच भाइयों को राखी बांधी जा सकती है
भद्रा काल में रावण की बहन सूर्पणखा ने रक्षाबंधन के अवसर पर लंकेश को राखी बांधी थी
इसके बाद शुरू हुआ लंका का बुरा दौर। कहा जाता है कि रावण का दुर्भाग्य शुरू हो गया था
UA-214136333-1