Elon musk जुड़वा बच्चों के पिता बने
जानिये कौन हैं Elon musk
पार्टनर
टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क 7 बच्चों के नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं। साल 2021 में उनकी कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने उनके जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है
साल 2021 में उनकी कंपनी की महिला अधिकारी शिवोन जिलिस ने एलोन मस्क के दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है
रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन और जिलिस ने अप्रैल महीने में एक याचिका दायर की थी, जिसके तहत बच्चों के नाम के बीच में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ने की मांग की गई थी
टेक्सास के एक न्यायाधीश ने याचिका को मंजूरी दे दी, रिपोर्ट में कहा गया है। बता दें कि इस याचिका के कारण सभी को उनके जुड़वा बच्चों के बारे में पता चला।
जिलिस वर्ष 2017 से इस कंपनी से जुड़ी हुई हैं
जुड़वां बच्चों के आने की खबर से मस्क के बच्चों की कुल संख्या नौ हो गई है। कनाडियन सिंगर ग्रिम्स से मस्क के दो बच्चे हैं। वहीं, उनकी पूर्व पत्नी कनाडाई लेखक जस्टिन विल्सन से उनके 5 बच्चे हैं
UA-214136333-1