लोकसभा से जुड़े महत्वपूर्ण 35+ प्रश्नोत्तर | 35+ most important questions and answers related to Lok Sabha

कई सारे कॉन्टेस्ट , कॉम्पिटिशन में और गोवेर्मेंट एग्जाम में लोकसभा से जुड़े कई महत्त्व पूर्ण प्रसन पूछे जाते है तो आज के इस लेख में हमने आपको लोकसभा से जुड़े महत्वपूर्ण 35+ प्रश्नोत्तर के बारे में जानकारी दी है

लोकसभा से जुड़े महत्वपूर्ण 35+ प्रश्नोत्तर

  • ( 1 ) 1971 की जनगणना के अनुसार लोकसभा में सीटों का आवंटन किस वर्ष तक यथावत रहेगा
  • ANS 2026 तक
  • ( 2 ) अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है
  • ANS लोकसभा
  • ( 3 ) अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं
  • ANS प्रोटेम स्पीकर
  • ( 4 ) कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है
  • ANS 2 माह या 60 दिन तक
  • ( 5 ) किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल  बढ़ा सकती है
  • ANS आपातकाल की स्थिति में
  • ( 6 ) किस राज्य में सबसे अधिक लोकसभा सीटें हैं
  • ANS उत्तर प्रदेश
  • ( 7 ) किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया
  • ANS 1976 में
  • ( 8 ) किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है
  • ANS वित्त विधेयक 
  • ( 9 ) किस संविधान संशोधन द्वारा मत देने की निम्नतम आयु 18 वर्ष की की गई थी
  • ANS 61 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1989
  • ( 10 ) किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है
  • ANS नियम समिति
  • ( 11) जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते हैं
  • ANS लोकसभा
  • ( 12) निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है
  • ANS लोकसभा अध्यक्ष को
  • ( 13 ) प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है
  • ANS राष्ट्रपति
  • ( 14 ) बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है
  • ANS लोकसभा द्वारा
  • ( 15 ) की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन है
  • ANS श्रीमति मीरा कुमार
  • ( 16 ) भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे
  • ANS जीवी मावलंकर
  • ( 17 ) भारत के राष्ट्रपति किस की अनुशंसा पर लोकसभा को भंग कर सकते हैं
  • ANS प्रधानमंत्री की सलाह पर
  • ( 18 ) भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है
  • ANS लद्दाख जम्मू कश्मीर
  • ( 19 ) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा की संरचना की गई है
  • ANS अनुच्छेद 81
  • ( 20 ) भारतीय संसद का निम्न सदन किसे कहा जाता है
  • ANS लोकसभा 
  • ( 21 ) भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है
  • ANS लोकसभा अध्यक्ष
  • ( 22 ) मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदाई होती है
  • ANS लोकसभा के
  • ( 23 ) राजनीतिक शब्दावली में शून्यकाल का अर्थ क्या है
  • ANS प्रश्नोत्तर सत्र
  • (24 ) राष्ट्रपति आग्ला-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है
  • ANS २ प्रतिनिधियों को
  • ( 24) राष्ट्र मंडल अध्यक्ष के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है
  • ANSलोकसभा महासचिव
  • ( 25 ) लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देता है
  • ANSलोकसभा उपाध्यक्ष को
  • ( 26 ) लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है
  • ANSलोकसभा सदस्य
  • ( 27 ) लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक किस अवस्था में बढ़ाया जा सकता है
  • ANSजब राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो
  • ( 28 ) लोकसभा का जनक किसे माना जाता है
  • ANSजीवी मावलंकर
  • ( 29) लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है
  • ANSलोकसभा अध्यक्ष
  • ( 30 ) लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
  • ANS25 वर्ष राज्य सभा 30 वर्ष
  • ( 31 ) लोकसभा का सामान्यतः कार्यकाल कितने वर्ष का होता है
  • ANS5 वर्ष
  • ( 32 ) लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोक सभा की अध्यक्षता कौन करता है
  • ANSलोकसभा का वरिष्ठतम सदस्य
  • ( 33 ) लोक सभा के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए
  • ANS6 माह
  • ( 34 ) लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था
  • ANS1952 में
  • ( 35 ) लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है
  • ANSलोक सभा स्पीकर
  • ( 36 ) लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित है
  • ANS47 सीटें
  • ( 37 ) लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित है
  • ANS२4 सीटें
  • ( 38 ) लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित की गई है
  • ANSजनसंख्या के आधार पर
  • ( 39 ) लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है
  • ANSलोकसभा अध्यक्ष

आशा करते हैं आज का यह लेख (लोकसभा से जुड़े महत्वपूर्ण 35+ प्रश्नोत्तर )आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी साबित होगा अगर आपको पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Reply