[email क्या है :-E-mail के प्रकार | E-mail के फायदे एवं नुकसान | E-mail protocol | E-mail or gmail में अंतर | E-mail का इतिहास | E-mail की खोज और खोजकर्ता | ई-मेल के उपयोग सभी जानकारी हिंदी में ]
email क्या है – आदिकाल से लेकर आज के आधुनिक और टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण समय के दौरान मनुष्य ने एक दूसरे से कॉम्यूनिकेट करने के लिए विभिन्न भाषऐ और टेक्नोलॉजी की खोज की है राजा महाराज के समय में एक जगह से दूसरी जगह सन्देश भेजने केलिए कोई इंसान खुद वो सन्देश लेकर जाते थे और सन्देश को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए कई चुनिंदा पक्षीओ का उपयोग किया जाता था इस समय सन्देश कपडे पर लिखा जाता |
आज से कुछ समय पर्व में जब पेजर-टेलीफोन-मोबाइल -कम्प्यूटर की खोज नहीं हुयी थी तब हम सन्देश के एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए डाक-सेवा का का उपयोग करते थे उस समय सन्देश भेजने का यह तरीका बेहद कारगर माना जाता था | सन्देश भेजने के इस तरीके को मेल भेजना कहा जाता है और इस भी गए और प्राप्त किये गए पत्र या सन्देश को मेल (mail ) कहा जाता है | अबतक आप ने जाना की मेल किसी कहते है अब आपको बताते है की email क्या है |
Table of Contents
ई-मेल क्या है ( what is email in Hindi )
E-mail यह एक सक्षिप्त नाम है जिसका पुराअर्थ Electronic mail होता है | आज के समय में एक यूजर द्वारा कम्प्यूटर पर कीबोर्ड और माउस जैसे उपकरणों की मदसे लिखे गये मेसेज को इंटरनेट की मदद से दूसरे यूजर को भेजा जाता है इस प्रक्रिया को है e-mail भेजना कहते है और भेजे गए सन्देश और प्राप्त सन्देश को हम एमई कहते है | सरल सब्दो में कहे तो एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से इंटरनेट द्वारा भेजे गए और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम द्वारा प्राप्त किये गए सन्देश को E-mail कहते है | प्राप्त ईमेल में सदेश टेक्स्ट फॉर्मेट और इमेज और डोक्युमेंट होता है यह उपभोक्ता की आवस्यकता पर निर्भर करता है |
E-mail full form in Hindi
E-mail का full form Electronic mail है
ई-मेल का पुरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है
ईमेल की शर्तें ( Terms of Email in hindi)
- Attachment
- Backscatter
- Base64
- Blacklist
- Email Address Fields
- Email message
- Email Address
- Email Service
- Email Abuse and Spam
- GB
- LDAP (Light Directory Access Protocol)
- List-Unsubscribe
- MIME (Multipurpose Internet Mail Extensions)
- MUA (Mail User Agent)
- PST (Personal Folders File)
- Public Key Cryptography
- RFC (Request for Comments)
- S / MIME (Secure Multipurpose Internet Mail Extensions)
- Subject
- Threadjacking
- Unicode
ईमेल के लिए क्या आवस्यकता होती है
- email id (e-mail address)
- computer or mobile
- internet conection
- e-mailलिखने और पढ़ने के लिए साक्षरता
ई-मेल के protocol in hindi
E-mail Protocol के मुख्य दो प्रकार होते है
- (1) POP3
- (2) SMTP
POP3 PROTOCOL
POP3 का पूरा नाम पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल वर्जन 3 है यह एक रिसीवर प्रोटोकॉल है POP3 और IMAP 4 का मुख्य कार्य ईमेल को स्टोर करना और स्टोर किये गए ईमेल को यूजर की आवस्य्क्ता के अनुसार यूजर को एमई डौन्लोड करनेकी सुविधा प्रदान करना है |
SMTP PROTOCOL
SMTP का पूरा नाम सिम्पल मेसेज ट्रांसपर प्रोटोकॉल है | SMTP Protocol एक सेंडरर प्रोटोकॉल है |SMTP PROTOCOL एक स्टैण्डर्ड एप्लीकेसन लेयर प्रोटोकॉल है यह प्रोटोकॉल TCP/IP इंटरनेटवर्क जैसे इंटरनेट पर ईमेल स्थानांतरण करता है |
email का इतिहास ( History of email in Hindi )
ईमेल का पहला जिक्र या उदहारण हमें “MIT” के कंप्यूटर प्रोग्राम “MAILBOX” में मिलता है
“MAILBOX” PROGRAM द्वारा एक युजर दूसरे यूजर केलिए मेसेज छोड़ सकता था परन्तु छोड़े हुए मेसेज को पढ़ने किये यूजर को उसी कंप्यूटर पर लॉगिन करना पड़ता था | सरल सब्दो में कहे तो का मेसेज को एक कंप्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में असमर्थ था |
1965 में जब अमेरिकी रक्षा विभाग ने ARPNET नेटवर्क की शरुआत की यह ARPNET नेटवर्क ऑर्गेनाइजेशन के भीतर कम्युनिकेशन के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग के कई कम्प्यूटर को एक साथ जोड़ने वाला नेटवर्क था | 29 अक्टूबर 1969 को, ARPANET में पहला मैसेज कंप्यूटर से कंप्यूटर पर भेजा गया था।
1976 तक सभी ARPANET ट्रैफिक का 75% इलेक्ट्रॉनिक मेल था। यह माध्यम इतना उपयोगी साबित हुआ कि लोग अब विचार शुरू करने लगे कि इसे कैसे इंटरनल नेटवर्क के बाहर किसी अन्य नेटवर्क कंप्यूटर पर मेल मैसेज भेज सकता हैं।
-
E-mail का full form क्या है ?
E-mail का full form Electronic mail है
-
ई-मेल का पुरा नाम क्या है ?
ई-मेल का पुरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है
-
ARPNET क्या था या है ?
ARPNET नेटवर्क ऑर्गेनाइजेशन के भीतर कम्युनिकेशन के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग के कई कम्प्यूटर को एक साथ जोड़ने वाला नेटवर्क था |
-
ARPNET का पुरा नाम क्या है ?
ARPNET का पुरा नाम Advanced Research Projects Agency Network है
-
ARPNET का full form क्या है ?
ARPNET का full form –Advanced Research Projects Agency Network
-
ARPNET पहला मेसेज कब भेजा गया था ?
29 अक्टूबर 1969 को, ARPANET में पहला मैसेज कंप्यूटर से कंप्यूटर पर भेजा गया था |जिसमे लिखा हुआ था