[ अक्षांस रेखा और देशांतर रेखा क्या है | अक्षांश रेखा किसे कहते है | अक्षांश एवं देशांतर रेखा क्या है | latitude line in hindi | longitude line in hindi ]
हमारी पृथवी सौर मंडल का सदस्य है जिसका भौगोलिक अध्ययन हम इसके एक नमूने से करते है इस नमूने को हम ग्लोब कहते हे | पृथ्वी पर किसीभी स्थान का निर्धारण करने के लिए वैज्ञानिको द्वारा ग्लोब पर दो प्रकार की लाइन खींची गई है | वैज्ञानिको द्वारा खींची गई दो प्रकार की रेखा ओ हम अक्षांस रेखा और देशांतर रेखा के नाम से जानते है | आइए अब जानते है की अक्षांस रेखा और देसाँतर रेखा किसे कहते है |
Table of Contents
अक्षांस रेखा और देशांतर रेखा किसे कहते है
अक्षांस रेखा किसे कहते है [ what is the latitude line in hindi ]
ग्लॉब पर पश्चिम से पूर्व की और खींची गई सभी काल्पनिक सामानांतर रेखाओ को अक्षांस रेखा कहते है |
भूमध्य रेखा [ Equator line ]
पृथ्वी के बीचो बिच 0 डिग्री अक्षांस रेखा होती हे जैसी हम भूमध्य रेखा कहते है यह रेखा पृथ्वी को दो समांन भागो में विभाजित करती है | भूमध्य रेखा द्वारा विभाजित पृथ्वी के दो भागो को उतरी गोलार्ध और दक्षिणी गोलार्ध के नाम से जाना जाता है | इस भूमध्य रेखा के उत्तर और दक्षिण दिशा में 1 डिग्री -1 डिग्री के अंतराल में 90-90 अक्षांस रेखा खींची होती है
ध्रुव पर ९० डिग्री अक्षांस की स्थिति होती है ( किसीभी स्थिति में ९०डिग्री से ज्यादा नहीं होता ) | ग्लॉबपर सभी अक्षांस रेखा एक दुसरे के सामानांतर होती है दो अक्षांस रेखा रेखाओ के मध्य की दुरी 111 km होती है |
IMP NOTE-भूमध्य रेखा ब्राजील,मालदीव,कोलम्बिआ ,इंडोनेसिया से होकर गुजरती है
अफ्रीका की कांगो नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है
कर्क रेखा [ Tropic of Cancer ]
भूमध्य रेखा से 23 1/2 डिग्री उतर के तरफ खींची गई अक्षांस रेखा को कर्क रेखा कहा जाता हे |
२१ जून को सूर्य कर्क रेखा के एकदम ऊपर होता है यानि के लंबवत होता है इस वजह से २१ जून उत्तरी गोलार्ध का सबसे बड़ा दिन होता है |
IMP NOTE -कर्क रेखा मेक्सिको ,भारत ,बांग्लादेश ,चीन ,और म्यांमार देशो से गुजरती है
मकर रेखा [ Tropic of Capricorn ]
भूमध्य रेखा से २३ १/२ डिग्री पर खींची गई अक्षांस रेखा को मकर रेखा कहा जाता है |२२ दिसंबर को सूर्य मकर रेखा के एकदम ऊपर होता है इस वजह से २२ दिसम्बर दक्षिणी गोलार्ध का सबसे बड़ा दिन होता है
अगर उतरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव को बिंदु माना जाय तो कुल अक्षांस रेखा ओ की संख्या 79+79+1=179 होगी और अगर उतरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव को रेखा माना जाय तो कुल अक्षांस रेखा ओ की संख्या 90+90+1=181 होगी |
IMP NOTE-मकर रेखा चिली, अर्जेंटीना, ब्राजील, नामीबिया ,दक्षिण आफ्रिका, मेडागस्कर, ऑस्ट्रेलिया,
अफ्रीका की लिंपोपो नदी मकर रेखा को दो बार काटती है
देशांतर रेखा किसे कहते है [what is the longitude line ]
उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली सभी काल्पनिक रेखा ओ को देसाँतर रेखा कहा जाता है
ध्रुव से ० डिग्री अक्षांस रेखा की और जाने पर दो देसाँतर रेखा ओ के मध्य की दुरी बढ़ती जाती है और 0 डिग्री अक्षांस रेखा की और से ध्रुवो की और जाने पर दो देसाँतर रेखा ओ के की मध्य की दुरी घटती जाती है इस तथ्य के आधार पर हम कह सकते है की देसाँतर रेखा ये एक दूसरे के सामानांतर नहीं होती |दो देसाँतर रेखा के मध्य सबसे ज्यादा दुरी ० डिग्री अक्षांस रेखा पर होती है ये दुरी 111 . 3km होती है |
सभी देसाँतर रेखा ओ की लम्बाई एक सामान होती है इस लिए इनकी गणना करना कठिन होता है इस वजह से ग्रीन विच वैद्यशाला से निकलने वाली देसाँतर रेखा को ० डिग्री देसाँतर रेखा माना गया है | इस ० डिग्री देसाँतर रेखा को प्रधान याम्योत्तर रेखा या प्रधान मध्याहन रेखा और ग्रीन विच रेखा के नाम से जाना जाता है
आंतर्राष्ट्रीय समय रेखा
0डिग्री देसाँतर रेखा का उपयोग समय निर्धारण के लिए किया जाता है इस वजह से 0डिग्री देसाँतर रेखा को आंतर्राष्ट्रीय समय रेखा के नाम से जाना जाता है
आंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
180डिग्री देसाँतर रेखा का उपयोग तिथि निर्धारण करने के लिए किया जाता है इसलिए 180डिग्री देसाँतर रेखा को आंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहा जाता है
अक्षांस रेखा और देशांतर रेखा ( longitude and latitude line MCQ Question IN HINDI)
NOTE -उतर ग्रीन कलर में दिए गए है
(1) देशांतर रेखाओं की संख्या कितनी है
(a) 180
(b) 360
(c) 24
(d) 90
(2) विषुवत रेखा के समानांतर कल्पित रेखा क्या कहलाती है ?
(a) अक्षांश रेखाएं.
(b) देशांतर रेखाएं
(c) मिलन रेखाएं.
(d) ग्रीनविच रेखा
(3) पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
(a) अक्षांश रेखा
(b) अंतरराष्ट्रीय रेखा
(c) देशांतर रेखा
(d) मिलन रेखा
(4) प्रधान मध्याह्न रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है ?
(a) ग्रीनविच –
(b) ग्रीनलैंड
(c) सिडनी
(d) इलाहाबाद
(5) ग्रीनविच रेखा से तात्पर्य है ?
(a) 180 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
(b) 0 डिग्री अक्षांश रेखा
(c) 0 डिग्री देशांतर रेखा –
(d) 180 डिग्री पश्चिम देशांतर रेखा
(6) पृथ्वी 1 घंटे में कितने देशांतर घूम लेती हो
(a) 20 डिग्री
(b) 15 डिग्री
(c) 18 डिग्री
(d) 12 डिग्री
(7) दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश है?
(a) 90 डिग्री
(b) 80 डिग्री
(c) 100 डिग्री
(d) 70 डिग्री
(8) कर्क रेखा कहां से नहीं गुजरती है?
(a) म्यांमार
(b) बांग्लादेश
(c) चीन
(d) नेपाल–
(9) यहां पर दिन तथा रात एक समान होता है
(a) अंटार्कटिका
(b) भूमध्य रेखा –
(c) घृव
(d) प्रमुख याम्योत्तर
(10) निम्न लिखित देशों पर विचार कीजिए
(1) ऑस्ट्रेलिया (2) नामीबिया (3)ब्राजील (4) चिली
उपरोक्त में किन किन से होकर मकर रेखा गुजरती है ?
(a) केवल एक
(b) 2 3 और 4
(c) 12 और 3
(d) 123 और 4
(11) भूमध्य रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है?
(a) केन्या
(b) मेक्सिको
(c) इंडोनेशिया
(d) ब्राजील
(12) निम्नलिखित मैं से कौन सा वृहत् वृत का उदाहरण है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) अंटार्कटिक रेखा
(d) भूमध्य रेखा–
(13) ट्रॉपिक ऑफ़ कैंसर निम्न में से क्या है
(a) एक प्रकार की रक्त संबंधी बीमारी
(b) कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण
(c) 23 ½ डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा
(d) 30 ½ डिग्री दक्षिणी अक्षांश रेखा
(14) एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समय अंतराल होता है
(a) एक घंटा
(b) 15 मिनट
(c) 12 घंटे
(d) 4 मिनट
(15) दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है ?
(a) 111 मिल
(b) 121 मिल
(c) 111 km
(d) 121 km
(16) परस्पर दो देशांतर के बीच दूरी सबसे अधिक कहां पर होती है ?
(a) विषुवत रेखा पर–
(b) मकर रेखा पर
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) कर्क रेखा पर
(17) विषुवत रेखा है ?
(a) उत्तर और दक्षिण ध्रुव को जोड़ने वाली रेखा
(b) उत्तर और दक्षिण ध्रुव के बीचोबीच दूसरी के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा–
(c) शनि गुरु के गीत एक मेखला
(d) पृथ्वी के घूर्णन का अक्ष
(18) अफ्रीका की कौन सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है ?
(a) जैम्बजी
(b) नाहजर
(c) लिपोपो–
(d) कांगो
(19) निम्न में से अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कौन सी है ?
(a) विषुवत रेखा
(b) जीरो डिग्री देशांतर रेखा
(c) 90 डिग्री पूर्वी देशांतर
(d) 180 डिग्री देशांतर रेखा–
(20) कुपोषण उच्च दाब के कटिंग बंधुओं को क्या करते हैं ?
(a) रोरिंग अक्षांश
(b) क्यूरियस फिफ्टी जो
(c) जीरो अक्षांश
(d) अश्व अक्षांश–
(21) कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(a) भारत से
(b) पाकिस्तान से–
(c) बांग्लादेश से
(d) म्यांमार से
(22) उत्तरी गोलार्ध का सबसे बड़ा दिन होता है ?
(a) 21 जून
(b) 22 दिसंबर
(c) 22 सितंबर
(d) 4 जुलाई
(23) ग्रीनविच मध्य समय gmt तथा भारतीय प्रमाणित समय ist के बीच समय अंतराल कितना है ?
(a) 4 घंटे 30 मेंb
(b) 6 घंटे 30 मिनट
(c) 6 घंटे
(d) 5 घंटे 30 मिनट –
(24) किस स्थान का मानक समय निर्धारित करने का आधार होता है ?
(a) अक्षांश रेखा
(b) देशांतर रेखा
(c) प्रधान मध्यान रेखा–
(d) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(25) कौन सा देशांतर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहद वृत का निर्माण करता है ?
(a) जीरो डिग्री
(b) 90 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
(c) 90 डिग्री पश्चिम देशांतर रेखा
(d) 180 डिग्री देशांतर रेखा–
(26) भूमध्य रेखा कर्क रेखा और मकर रेखा की निम्न में से किस महाद्वीप से गुजरती है ?
(a) अफ्रीका–
(b) एशिया
(c) उत्तर अमेरिका
(d) दक्षिण अमेरिका
(27) निम्न में से कौन सा एक जलडमरूमध्य अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है ?
(a) मलक्का
(b) बेरिंग
(c) फ्लोरिडा
(d) जिब्राल्डर
(28) प्रधान याम्योत्तर रेखा गुजरती है ?
(1) अल्जीरिया से (2) फ्रांस से (3) नाइजीरिया से (4) पुर्तगाल से
(a) एक एवं दो
(b) दो एवं तीन
(c) तीन एवं चार
(d) एक एवं तीन
(29) किस जगह का स्थानीय समय प्रातः 6:00 बजे है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम एमपी प्रातः 3:00 बजे उस जगह की देशांतर रेखा क्या होगी
(a) 45 डिग्री पश्चिम
(b) 45 डिग्री पूर्व
(c) 120 डिग्री पूर्व
(d) 120 डिग्री पश्चिम
(30) भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर गुजरती है ?
(a) केन्या
(b) मेक्सिको
(c) इंडोनेशिया
(d) ब्राजील
(31) यदि दो स्थानों के बीच का समय अंतराल 2 घंटा 20 मिनट है तो देशांतर में अंतर होगा ?
(a) 45 डिग्री
(b) 30 डिग्री
(c) 40 डिग्री
(d) 35 डिग्री–
(32) ग्रीनविच किस देश में है ?
(a) यूएसए
(b) यूके–
(c) होलैंड
(d) भारत
(32) काहिरा समय ग्रीनविच से 2 घंटा आगे है अतः यह स्थिति है ?
(a) 30 डिग्री पश्चिम देशांतर पर
(b) 30 डिग्री पूर्वी देशांतर पर
(c) 28 डिग्री पूर्वी देशांतर
(d) २८ पश्चिमी देशांतर
(34) अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा खींची जाती है ?
(33) प्रशांत महासागर से होकर
(33) एशिया से होकर
(33) अटलांटिक से होकर
(33) अफ्रीका होकर
(35) निम्नलिखित में से 0 डिग्री अक्षांश और 0 डिग्री देशांतर की भौगोलिक स्थिति है
(a) भूमध्य सागर
(b) इंग्लैंड में ग्रीनविच वेधशाला पर
(c) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में–
(d) पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में
(36) निम्न में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उड़ीसा
(c) मिजोरम –
(d) मेघालय
(37) अफ्रीका की कांगो नदी दो बार काटती है
(a) मकर रेखा को
(b) कर्क रेखा को
(d) भूमध्य रेखा को–
(c) इनमें से कोई नहीं